तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज की इस पोस्ट मै मै आपको FastComet Hosting के बारे में बताने वाला हूं। जो इस black friday के दिन से लेकर Cyber Monday तक भारी डिस्काउंट में आपको होस्टिंग मिलेगी।
Fastcomet होस्टिंग बहुत पुरानी होस्टिंग है। जो इंडिया में कम जानी जाती है लेकिन बाहर के देशों में बहुत पॉपुलर है।
अगर आप भी अपना एक नया ब्लॉग या नई बिजनेस वेबसाइट स्टार्ट करना सोच रहे है तो Black Friday Deals के समय बहुत अच्छा है। इस समय बहुत सी होस्टिंग कंपनिया , theme और प्लगइन पर आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता है।
FastComet Hosting 70% Discount
अगर आप अभी Fastcomet से होस्टिंग buy करते है तो आपको उनके सभी होस्टिंग प्लान पर 70% का डिस्काउंट मिल रहा है।
आज के टाइम में Fastcomet होस्टिंग अपने सभी नए कस्टमर को 70% का भारी डिस्काउंट दे रहा है। उसके लिए कूपन कोड है TREAT70
FastComet Sale | 70% OFF all new Shared Hosting & Multiple Locations |
Coupon Code | TREAT70 |
Sale Started | Thursday, October 30th at 11:59 pm |
Sale End | Monday, November 4th at 2:00 am |
अगर बात करे FastComet Hosting Black Friday 2019 And Cyber Monday 2019 Deal की तो इन दिनों में आपको सभी होस्टिंग प्लान पर 30% का डिस्काउंट मिलेगा।
FastComet Hosting Black Friday 2019 And Cyber Monday 2019 Deal को कैसे एक्टिवेट करें?
2). Step 2:- आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग प्लान चुन लीजिए। जो आपकी वेबसाइट के लिए अनुकूल हो। बाद में अपना डोमेन नाम Add कीजिए। ( अगर आपके पास डोमेन नेम नहीं है तो आप FastComet से एक साल के लिए फ्री में डोमेन नेम खरीद सकते है। )
3). Step 3:- अपनी पेमेंट डिटेल add करने के बाद पेमेंट कीजिए। और फिर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कीजिए।
चलिए आगे बात करते है कि FastComet Black Friday 2019 Deals का क्या क्या advantage है। अगर कोई FastComet Black Friday 2019 Deals में होस्टिंग buy करता है तो उनको क्या मिलता है। और इसमें क्या क्या फीचर्स मिलते है।
FastComet Hosting क्यों लेनी चाहिए? FastComet Black Friday 2019 Deals Featured
Free Domain:-
ये एक सबसे बड़ा फैक्टर है कि FastComet लेने का। अगर आप यहां से कोई भी प्लान buy करते है तो इसमें आपको एक डोमेन नेम फ्री में मिलता है। जो आपको एक साल के लिए फ्री मिलता है।SSD होस्टिंग
बहुत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर हमारे डाटा को HDD ( हार्ड ड्राइव डिस्क ) में डाटा save करते है। जो ssd के मुकाबले slow है। SSD का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट लोड होने में कम time लेता है।Free Cloudflare CDN
FastComet Hosting के डाटा सेंटर वर्ल्ड में बहुत सारे जगह पर मौजूद है। और आपके डाटा सभी डाटा सेंटर में save होते है। इसकी मदद से अगर कोई भी यूजर दुनिया के किसी भी कोने से एसेस करना चाहता है तो वो आसानी से एसेस कर सकते हैं।Daily Free Backup
FastComet Hosting में आपको हररोज फ्री में बैकअप मिलता है। फ्री बैकअप की वजह से हररोज आपके वेबसाइट का डाटा बैकअप लेती है। जिसकी मदद से आपके वेबसाइट डाटा की कोई चिंता नहीं है।24/7/365 Customer Support
बहुत से होस्टिंग मैने try की है। जिसमे वे सिर्फ प्रमोशन के लिए customer सपोर्ट देने को कहते है। लेकिन वह सिर्फ प्रीमियम सर्विसेज में मिलता है बेसिक प्लान में नहीं।लेकिन fastcomet होस्टिंग में आपको बेसिक होस्टिंग प्लान में भी 54/7/365 दिन पावरफुल कस्टमर सपोर्ट मिलता है। और लाइव चैट का ऑप्शन भी मिलता है।
Free Website Migration
यहां पर आपको free में वेबसाइट माइग्रेशन मिलता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां से डोमेन लेते है और आपको होस्टिंग और डोमेन ट्रान्सफर करना है तो एक साल का पैसा भी Fastcomet देता है।FastComet Black Friday 2019 Deals Final Conclusion
FastComet Black Friday Deal एक बहुत अच्छा मौका है उन लोगो के लिए जो अपने बिजनेस के लिए नया वेबसाइट या फिर नए ब्लॉगर जो नया ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है।क्योंकि इतने काम कीमत में आपको 1 साल के लिए फ्री डोमेन नाम, फ्री वेबसाइट माइग्रेशन, 24/7/365 दिन सपोर्ट, हररोज फ्री बैकअप, इत्यादि मिल रहा है।
अगर आप Best WordPress Hosting खोज रहे है तो FastComet Hosting Black Friday 2019 Deals आपके लिए बेस्ट है।
1 Comments
very interesting , good job and thanks for sharing such a good blog
ReplyDeleteYour Comment Was In Pending For Approval.