Free में Blogger पर Blog Kaise Banaye? कैसे free में blogspot पर blog बनाए?
जब भी बात online earning की आती है इसमें सबसे पहला नाम आता है Blogging!
Yes ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का और जिन लोगो के पास फ्री टाइम ज्यादा है और जो ऑनलाइन पैसा बनाना चाहते है उनके लिए blogging बहुत ही अच्छा तरीका है।
अगर आप भी blogging करना चाहते है और आप बिल्कुल नए है तो आप सही जगह पर आए है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको detail guide देनेवाला हूं की फ्री में ब्लॉगर पर blog कैसे बनाए?
लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले blog क्या है? Blogging क्या है? और ब्लॉगर क्या है? इनके बारे में जानकर होना जरूरी है। तो चलिए शुरुआत करते है।
Blog Kya Hai? Blog क्या है?
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने "Blogging" नाम तो सुना है लेकिन "Blog क्या है?" इसका word को सही तरीके से समझ नहीं पाते है।
अगर आसान से शब्दों में कहें तो "Blog मतलब कि ऑनलाइन डायरी या ऑनलाइन जर्नल कह सकते है। Blog में हम जो content हम डालते है वो text, images या फिर video or audio form में हो सकता है। और इसको हम blog कहते है।"
एक ब्लॉग कोई भी स्टार्ट कर सकता है। ब्लॉग में हम अपने ideas को पब्लिश कर सकते है।
जैसा कि अभी में इस "DIGITALJAYPAL" blog पर कर रहा है। इस ब्लॉग में मैं ब्लॉगिंग, seo और मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी पब्लिश करता हूं।
वैसे ही आप भी अपने interest के मुताबिक ब्लॉग पर कंटेंट डाल सकते है।
अगर आपको और भी जानकारी चाहिए कि ब्लॉग क्या है? तो नीचे दी गई वीडियो को एकबार जरूर देखिए।
अब आगे जानते है ब्लॉगिंग क्या है?
Blogging Kya Hai? ब्लॉगिंग क्या है?
Blogging को आसान शब्दों में defined करे तो:
"Blogging ये एक प्रोसेस है। ब्लॉगिंग ये एक स्किल है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग पर कंटेंट डालते है, उसको पब्लिश करने से लेकर, image डालना , वीडियो डालना, कंटेंट को लिखना और सोशल मीडिया पर शेयर करना जैसी इन प्रोसेस को Blogging कहते है।
Blogger Kya Hai? ब्लॉगर क्या है?
Blogger भी एक गूगल का ही टूल है।
So इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अपने ब्लॉग को ब्लॉगर में बना सकते हैं। इस पर कंटेंट डाल सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
ब्लॉगर उपयोग करके हम इस पर फ्री subdomain blogspot.com के साथ ब्लॉग बना सकते है। कैसे बनते है इसी पोस्ट में आगे जानेंगे।
Blogger.com में Blog बनाने के फायदे
- Blogger.com में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान और फ्री है।
- ये Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है तो इस पर आप विश्वास कर सकते है।
- अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो दूसरे फ्री blogging platform के मुकाबले ब्लॉगर बहुत ही अच्छा है। यहां पर आप google adsense की मदद से अपने ब्लॉग को monetize कर सकते है।
Google AdSense क्या है?
New Blogger के Best Google Adsense Alternative
Guys अभी तक आपने जाना कि Blog Kya Hai अब यहां से आगे जानते है कि आप Free Blog Kaise Banaye
Blogger में free में Blog Kaise Banaye?
Step 1: Create Blogger Account
सबसे पहले Blogger.com पे जाए और GMail account की मदद से sign up कीजिए।
अगर आपके पास GMail account नहीं है तो बना लीजिए।
एक बार जब आप गूगल ब्लॉगर में login हो जाते है तो वहा पर आपको “New Blog” नाम का button दिखेगा। इस पर क्लिक करें और Blogger Main New Blog Create करे।
Step 2: Blog Name, Address And Theme Choose करे।
टाइटल चुनने के बाद नीचे अपने blog का url डाले। जो आपके ब्लॉग का ऑनलाइन एड्रेस होगा। डोमेन नेम आप अपने ब्लॉग के टाइटल से जुड़ा हुआ रख सकते है।
जैसे मेरा डोमेन नेम है अभी "DIGITALJAYPAL.In".
यहां आप टेंशन मत लीजिए। मैंने अभी कस्टम domain name लिया है। इसलिए सिर्फ .in आ रहा है।
अभी आप ब्लॉगर का फ्री subdomain .blogspot.com के साथ उपयोग कीजिए।
Next step में आपको अपनी ब्लॉग का थीम चुनना है। जो आपको अभी अच्छी लगे वो choose कर लीजिए। आगे जाकर आप अपनी कस्टम थीम डाल सकते है।
तो अब create blog बटन पर क्लिक करे।
So Congratulations आपका पहला फ्री ब्लॉग तैयार है।
Step 3: Published Content
ब्लॉग बनाने के बाद अभी आपको कंटेंट लिखना है और अपने ब्लॉग पर पब्लिश कीजिए। लोगो के साथ अपने ब्लॉग को शेयर करे। Social media पर भी ब्लॉग को शेयर करे।
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आए तो उसके बाद अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के approval के लिए भेजे। और अपने ब्लॉग पर ads डाले। और अपने ब्लॉग से पैसे कमाए।
So दोस्तो आज की यह पोस्ट थी कि Blog Kya Hai, फ्री में Blogger में Blog Kaise Banaye?
अगर आपको अभी भी ब्लॉग बनते वक़्त कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट में जरूर बताए।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसको जरूर करें।
2 Comments
[…] फ्री में blog कैसे बनाए? […]
ReplyDeleteNice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
ReplyDeleteany interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO
Your Comment Was In Pending For Approval.