So Guys The Digitaljaypal Show में आपका स्वागत है। इस पॉडकास्ट शो में हम बात करते है ब्लॉगिंग, seo और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी के उपर हिंदी में।
तो आइए आज का एपिसोड शुरुआत करते है।
आज के इस एपिसोड में बात करने वाले हैं Website Optimization के बारे में। इस एपिसोड में सिर्फ 5 Basic Website Optimization के प्वाइंट बताने वाला हूं जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
हम SEO में एडवांस के पीछे भागते भागते जो बेसिक चीजे है उन पर काम करना ही छोड़ देते है और हमें ज्यादा मेहनत के बाद भी सही रिजल्ट नही मिलता है तो निराश हो जाते है।
Guys SEO में ज्यादा कुछ सोचने के बजाय यदि आप एक नए है, beginners है तो सबसे पहले बेसिक पर ध्यान दीजिए। मैंने यहां पर वहीं 5 बेसिक टिप्स दिया है जिसको मै खुद अपने ब्लॉग में फॉलो करता हूं। तो आइए जानते है।
5 Basic Website Optimization: आपको जरूर जानने चाहिए
✅ (1). Mobile Responsive
आज इंटरनेट पर कंप्यूटर और लैपटॉप से ज्यादा लोग अपने मोबाइल, स्मार्टफोन से इंटरनेट सर्फ करना पसंद करते है। ऐसे में अब तो गूगल भी यह recommend करता है कि आप अपनी वेबसाइट को Mobile Responsive बनाए। आज मार्केट में वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों के लिए मोबाइल रिस्पोंसिव थीम उपलब्ध है यदि आप कस्टम थीम का उपयोग करते है तो आप अपने डेवलपर को बोलकर अपनी वेबसाइट को Mobile Responsive बना सकते हैं। ये एक बेसिक लेकिन सबसे जरूरी प्वाइंट में से एक है।
✅ (2). Page Speed (Important)
आज इंटरनेट पर किसी को भी wait करना पसंद नहीं है। Even मुझे भी पसंद नहीं है तो आपके यूजर को कैसे पसंद होगा। एक आंकड़े के मुताबिक यदि आपकी वेबसाइट लोड होने में 3 सेकंड से ज्यादा का समय लेती है तो शायद आप बहुत सारे वेबसाइट ट्रैफिक को खो रहे है। तो ऐसे में आप अपनी वेबसाइट को fast loading बनाए जो कम से कम समय में ओपन हो।
✅ (3). User Intent
सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि User Intent क्या है? तो शॉर्ट में बताए तो User Intent का मतलब होता है कि आपका यूजर सर्च इंजन में जो सवाल या query search करता है उसके पीछे उसका मकसद क्या है?
जैसे यदि आपका यूजर सर्च करता है कि "What Is Keyword?" तो ऐसे में आपका यूजर Keyword के बारे उससे जुड़ी जानकारी को जानना चाहता है।
जब भी आप कोई कंटेंट लिखे तो सबसे पहले अपने User Intent को ध्यान में जरूर रखें। मैंने पहले है अपने ब्लॉग पर User Intent के बारे में आर्टिकल लिखा है जिसे आप DIGITALJAYPAL.IN पर पढ़ सकते है।
✅ (4). User Experience
वेबसाइट के SEO Optimization में आपकी वेबसाइट में आपके यूजर को अच्छा User Experience मिले यह भी जरूरी है। User Experience में आपकी वेबसाइट का डिजाइन, लोडिंग टाइम और आपका कंटेंट अच्छा होना जैसी चीजे शामिल है। शॉर्ट में कहे तो यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आए तो जिस जानकारी को जानने के लिए आया है उसको वो सही से जानकारी मिले और बाद में उसे किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े।
✅ (5). Long Form Details Content
और आज का हमारा आखिरी जो बेसिक प्वाइंट है वो है Long Form Details Content. आप अपनी वेबसाइट पर को भी कंटेंट create करते है उसमे आपके यूजर को सभी जानकारी मिले।
Are You Agreed With Me!!!
दोस्तो आज के इस एपिसोड में मैंने 5 Basic Website Optimization for SEO के बारे में बताया है, उम्मीद है कि आज का यह एपिसोड आपको पसंद आया होगा।
आप अपने वेबसाइट को SEO Optimization के लिए कौन कौन सी बेसिक प्वाइंट को फॉलो करते है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
I'm Waiting For Your Feedback....
0 Comments
Your Comment Was In Pending For Approval.